कभी हमारा जिक्र भी करो, हीरो को याद किया, विलन को याद किया, आंदोलन को याद किया, विजन को याद किया जिक्र किया फिक्र की पर फाइल हमारी ही दब गई। कभी हमारी भी फिक्र करो, नंबर गेम की की, नेम और फेम की की, रत्नों और जेम की की, हमारी ही कही, अनकही रह गयी, सबकी रायता, हमारी दही रह गयी। अरे हम भी चाहने वाले हैं, अन्न के निवाले हैं, आग में पाओं डाले हैं अपने जीजा के साले हैं भले ही अपनी पतलून में हाथ डाले हैं पर बड़े दिल वाले हैं। कभी हमारी भी फिक्र करो लोगों से मिलो तो हमारा भी जिक्र करो। #हमाराज़िक्र #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqchallenge #yqcollab #collab www.harshranjan.com Amazon.com/author/harshranjan