काली काली तेरी जुल्फें रेशमी, तेरी आँखें है मृगनयनी । होंठ तेरी हैं नाजुक सी कली, गाल हो जैसे सुर्ख गुलाब। मुस्कान तेरी है बहुत ही प्यारी, गजब का है तेरा शबाब । चेहरा तेरा ऐसे खिलके चमके ,जैसे 'सदफ' और आपताब । बातों में तू मिश्री घोले,आवाज है तेरी जैसे सरगम बोले। तू इतनी खूबसूरत है, कि हर कोई चाहे बस तेरा हो ले । ©Sachin Chaudhari #Beaty #Pearl #Rose #face #Chehra #Sadaf #सुन्दर #मोती #गुलाब #Butterfly