#दिल_अगर_फ़ोटोफ़्रेम_होता बस तेरी तस्वीर होती लोक लाज से बचाकर तुझको मैं महफूज़ रखता धुंधली यादें ताज़ा करता बस तुझे निहारा करता डर न होता दुनियां का क्या कहेंगे लोग हमको बस थोड़ा नज़र झुकता दिल में ही निहार लेता! #दिल_अगर_फ़ोटोफ़्रेम_होता फिर न कोई डर होता.! #अजय57 #बज़्म #बाँसुरी #शायरी #स्वरा दिल अगर फोटोफ्रेम होता.