जो मुर्दों में जान फूँक दे, वो प्राण कहाँ से लाओगे ? हुंकारो से पर्वत को डिगा दे, ऐसा 'सिंह' कहाँ अब पाओगे ? सूखी रक्तवाहनियों में भर दे, वो जोश कहाँ से लाओगे ? ख़ुद को कर दे कुर्बान देश पर, वो बोस कहाँ से लाओगे ? #स्वरचित © #शून्य #सुभाषचंद्रबोस #रक्त #जोश #मुर्दों #हुंकार #सिंह सत सत नमन🙇♀️🙇♀️🙇♀️