इश्क़ की निशानियों से जाने क्यूँ मुझे अब डर लगता है। खुद को अकेला महसूस करता हूँ, दिल बेघर लगता है। शुरुआत मोहब्बत की सादगी से हुई पर अंजाम मत पूछिए। ख़ुशनुमा सफर जीवन का अब, साहिल को बंज़र लगता है। 🎀 निशानी इश्क़ की 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 🎀 पिन पोस्ट पर आपके लिए आज एक कार्य है। 🎀 आपने मित्रों के साथ कोलाब करें।