ज़िन्दगी के हर दौर में मुझे आजमाने वालों से एक दरख़्वास्त है मेरी, की जब न रहूँ तुम्हारे इस ग़ुलामी के जंजीर में तो एक बार मुस्कुरा देना आके मज़ार पे मेरी। क्योंकि ता उम्र तो तेरी मुस्कुराहट के लिए मुस्तक़िल हो रही थी ज़िन्दगी मेरी,, शायद मरने के बाद तेरी मुस्कान देख ज़िन्दगी मुक़म्मल हो जाए मेरी।। #merizindgi #monster☠️ duty is death of love ☠️