Nojoto: Largest Storytelling Platform

किया बेदख़ल हमें दिल-ए-मकां से यार ने ऐसे वाए फ़ि

किया बेदख़ल हमें दिल-ए-मकां से यार ने ऐसे

वाए फ़िर इश्क़-ए-कूचे का हमने रुख़ न किया। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "वाए" "vaa.e" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है हाय-हाय, अफ़सोस एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है alas, expression of pain. अब तक आप अपनी रचनाओं में हाय-हाय शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द वाए का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

जिसे कहती है दुनिया कामयाबी वाए नादानी
उसे किन क़ीमतों पर कामयाब इंसान लेते हैं
किया बेदख़ल हमें दिल-ए-मकां से यार ने ऐसे

वाए फ़िर इश्क़-ए-कूचे का हमने रुख़ न किया। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "वाए" "vaa.e" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है हाय-हाय, अफ़सोस एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है alas, expression of pain. अब तक आप अपनी रचनाओं में हाय-हाय शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द वाए का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

जिसे कहती है दुनिया कामयाबी वाए नादानी
उसे किन क़ीमतों पर कामयाब इंसान लेते हैं