ना किसी का साथ मांग ना किसी का हाथ मांग, अकेले ही तुझे ये सब मुश्किल पार लगानी हैं। माना रास्ता इतना आसान नहीं है पर तु चलता रहेगा तो इतना कठिन नहीं है। बहुत तकलीफें होगी शायद तुझको, पर पार इन सब को तुझे लगाना हैं अकेले ही चल कर इस रास्ते पर तुझको उस पार निकल कर जाना है। #चल_अकेला_चल_काव्य_संगीत 🎑काव्य संगीत प्रतियोगिता 26 में आपका स्वागत है। आप 4 - 10 पंक्ति में अपनी सराहनीय श्रेष्ठ रचना लिखें।📃 #काव्य_संगीत #yqdidi #yqbaba 👉मौलिक रचना लिखें, समय सीमा आज 11:00 AM से आज रात 12:30 AM तक है 👉 कृपया अपनी रचना का Font ऐसा रखिए, जिससे wallpaper सुंदर रहे, और रचना भी अच्छी दिखे। colb करने के तुरंत बाद ही प्रतियोगिता के comment box मे Done के साथ अपनी रचना भी ज़रूर comment करें,,