Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दूरियाँ, ये दूरियां, क्या हैं, तकदीरों का लिख

ये दूरियाँ,   ये दूरियां, क्या हैं, तकदीरों का लिखा है 
या महज मजबूरियां है 

हां कुछ हवाओं के झोंके मुझे तुम तक खीच लाते है 
ये झोंके दूरियों में भी नजदीकियों का असर दिखाते है 

ये दूरियां, क्या हैं, नतीजा एक दूसरे में उलाझने का 
या रखूं गिला तुझे ना समझने का

उलझती डोर को सुलझाना चाहा है 
मैंने तुमसे ओर कहां कुछ मांगा है 

ये दूरियां, क्या हैं , एक सोची समझी चाल है 
या बुना तुमने कोई जाल है

ये दूरियां, क्या है, तकदीरों का लिखा है 
या महज मजबूरियां है दूरियां
ये दूरियाँ,   ये दूरियां, क्या हैं, तकदीरों का लिखा है 
या महज मजबूरियां है 

हां कुछ हवाओं के झोंके मुझे तुम तक खीच लाते है 
ये झोंके दूरियों में भी नजदीकियों का असर दिखाते है 

ये दूरियां, क्या हैं, नतीजा एक दूसरे में उलाझने का 
या रखूं गिला तुझे ना समझने का

उलझती डोर को सुलझाना चाहा है 
मैंने तुमसे ओर कहां कुछ मांगा है 

ये दूरियां, क्या हैं , एक सोची समझी चाल है 
या बुना तुमने कोई जाल है

ये दूरियां, क्या है, तकदीरों का लिखा है 
या महज मजबूरियां है दूरियां
shikhadubey8430

Shikha Dubey

New Creator