मेरे लिखें शब्द तो सभी पढ़ लेते है, तुम आँखो को पढ़के देखो ना ! वादे तो सब करते है, तुम निभाकर देखो ना ! दर्द तो ज़िन्दगी से मिलती रहती है, तुम कभी हॅसाकर देखो ना ! हाथ तो दोस्ती भी पकड़ती है, तुम कुछ दूर साथ चलकर देखो ना ! हमारा दिल गुम है कही, ढूंढ उसे अपने पास रखकर देखो ना ! #poetry #lifepartnergoals