Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी उन पुरानी गलियों से गुजरता हूं वो बचपन वाली

जब भी उन पुरानी गलियों से गुजरता हूं
वो बचपन वाली तस्वीरें जीवंत हो उठती हैं
जो कहती हैं मुझसे,
"ठहर जा एक पल के लिए, 
ज़रा जी ले फिर से वो लम्हें
भूल जा थोड़े समय के लिए अपने आज को
और चल उस सुनहरे अतीत में....।"
और 
"मैं महसूस करता हूं खुद को एक मझधार में
जहां मैं खड़ा हूं अपने आज में
और आगे मेरा आने वाला कल हैं
और पीछे पुकारता मेरा गुज़रा हुआ कल।"

और फिर आंखों में छिपा अनेक इच्छाओं को
मैं बढ़ जाता हूं, अपनी जिम्मेदारियों की ओर
पीछे छोड़ अपने कल को।

©Buddywrites
  #Gulaab #life #fallen #love #career #alone #lost #nojohindi #Nojoto