लेकर जज्बातों को साथ ए भाई, किस्से हमें मोहब्बत के सुनाए। कभी किसी जंग की कहानी, तो कभी याद बलिदानों की दिलाए। कुछ बातें कभी अविष्कारों की, तो कभी विज्ञान के महान रहस्य सिखाए। क्रांति से लेकर शांति की, हर एक जज़्बात हमें बतलाए। साहित्य की इस दुनिया में, हर जज़्बात ने अपनी अलग पहचान है बनाई। महान खोजकर्ताओं की खोज की हुई पुष्टि, तो किसी राजा की शुरवीरता के मजेदार किस्से भी बतलाए। कभी हसाए, कभी रुलाए, पर हर पल हर वक्त, ये साहित्य ने ही जीवन के विविध रंग हमें दिखलाए। ©Swapnil Ramani #साहित्य #literature #WForWriters #feelings #jazbaat #balidaan #avishkar #Vigyan #Books