Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं उस चाय का दीवाना हूँ,जिसमे तुम्हारे हाथों की ख

मैं उस चाय का दीवाना हूँ,जिसमे तुम्हारे हाथों की खुश्बू ने नायाब एहसास जगाया हो,जिस चाय मैं तुम्हारी सांसों की अरदास  घुले और मेरे लबों पे आके क़बूल हो जाये,जिसमे तुम्हारी भावनाओं का अलिखित मौन संवाद मेरी पलकों की स्याही में डूब के पूरा हो जाये,जहाँ तुम्हारी यादों की तपन चाय के बुलबुलों में खौलती हो औऱ मेरे लबों की गिरह में आके सब शांत हो जाये,जहां मिलन का बिरह चाय की प्याली को थामे उंगलियों के स्पर्श से थम जाए,जहाँ हसीं बातों की ज़िरह बिन कहे लबों से लबों तक पंहुच जाए,जहाँ हाथों मैं चाय हो और पलकों पे नाम तुम्हारा हो जाए,जहाँ जमीनी दूरियाँ बेसक हो पर तुम्हारी साँसों से चलती मेरी सांसों को एक बार इस चाय  सा प्यार हो जाए.... #tea #tealover #teaqoutes #qoutestea #chai #चाय #nojotoqoutes  Heartbeat 💓 sunny kumar ruhi Ashutosh kumar jha KARUNESH  Upendra Kumar Kushwaha
मैं उस चाय का दीवाना हूँ,जिसमे तुम्हारे हाथों की खुश्बू ने नायाब एहसास जगाया हो,जिस चाय मैं तुम्हारी सांसों की अरदास  घुले और मेरे लबों पे आके क़बूल हो जाये,जिसमे तुम्हारी भावनाओं का अलिखित मौन संवाद मेरी पलकों की स्याही में डूब के पूरा हो जाये,जहाँ तुम्हारी यादों की तपन चाय के बुलबुलों में खौलती हो औऱ मेरे लबों की गिरह में आके सब शांत हो जाये,जहां मिलन का बिरह चाय की प्याली को थामे उंगलियों के स्पर्श से थम जाए,जहाँ हसीं बातों की ज़िरह बिन कहे लबों से लबों तक पंहुच जाए,जहाँ हाथों मैं चाय हो और पलकों पे नाम तुम्हारा हो जाए,जहाँ जमीनी दूरियाँ बेसक हो पर तुम्हारी साँसों से चलती मेरी सांसों को एक बार इस चाय  सा प्यार हो जाए.... #tea #tealover #teaqoutes #qoutestea #chai #चाय #nojotoqoutes  Heartbeat 💓 sunny kumar ruhi Ashutosh kumar jha KARUNESH  Upendra Kumar Kushwaha