~ राखी ~ { कुंडलिया } ~~~~~~~~ राखी का त्योहार है, हृदय स्नेह-सम्मान | भाई बहना के लिए, राखी को दे मान || राखी को दे मान, मान बहना को देता | खुश होके हरसाय, गले सदा लगा लेता || कहता है गोपाल, हर बार बनके साखी | हुआ न कोई और, त्योहार जैसा राखी || #glal #kundliya #hindipoetry #hindipoem #hindipoet #yqbaba #yqdidi