Nojoto: Largest Storytelling Platform

            काँच सा कोमल हृदय है मेरा, मैं टूटा अग

           
काँच सा कोमल हृदय है मेरा,
मैं टूटा अगर तो बिखर जाऊँगा,
मैं हीरा हूँ माँ की आँखों का,
तराशो मुझे मैं निखर आऊँगा।

यू ना छोडों साथ बीच सफर में मेरा,
ले चलों तुम जहाँ मे वही जाऊँगा,
छूटा जो कभी तुम से हाथ मेरा,
दूर तुम से मैं इतना हो जाऊँगा।

बेचैनी होगी तुम्हें इस कदर,
ढूढोंगें मुझे फिर तुम दर-ब-दर,
ना आऊँगा तुमको कहीं भी नजर,
इस तरह तुझसे रुस्वाई कर जाऊँगा।

ना होगी मेरी तुम को कोई खबर,
जब होगा मेरा बातों जिक्र, 
तेरी आँखों में आँसू मैं भर जाऊँगा,
लौटकर मैं कभी ना फिर आऊँगा। 

- Anurag Surana #Rushwai #hindipoetry #nojoto #nojotohindi #shayari #nojoto #nojotoshayari #my_thoughts #nojoto_original #nojoto_love   pooja negi# vinodsaini aman6.1 Pratibha Tiwari(smile)🙂 Shikha Sharma Nisha Dhiman
           
काँच सा कोमल हृदय है मेरा,
मैं टूटा अगर तो बिखर जाऊँगा,
मैं हीरा हूँ माँ की आँखों का,
तराशो मुझे मैं निखर आऊँगा।

यू ना छोडों साथ बीच सफर में मेरा,
ले चलों तुम जहाँ मे वही जाऊँगा,
छूटा जो कभी तुम से हाथ मेरा,
दूर तुम से मैं इतना हो जाऊँगा।

बेचैनी होगी तुम्हें इस कदर,
ढूढोंगें मुझे फिर तुम दर-ब-दर,
ना आऊँगा तुमको कहीं भी नजर,
इस तरह तुझसे रुस्वाई कर जाऊँगा।

ना होगी मेरी तुम को कोई खबर,
जब होगा मेरा बातों जिक्र, 
तेरी आँखों में आँसू मैं भर जाऊँगा,
लौटकर मैं कभी ना फिर आऊँगा। 

- Anurag Surana #Rushwai #hindipoetry #nojoto #nojotohindi #shayari #nojoto #nojotoshayari #my_thoughts #nojoto_original #nojoto_love   pooja negi# vinodsaini aman6.1 Pratibha Tiwari(smile)🙂 Shikha Sharma Nisha Dhiman