प्रणाम दादा जी आपकी लाडली उम्मीद करती हूं आप जहां भी होगे भगवान के सानिध्य में ही होंगे। आज आपको इस दुनिया को अलविदा कहे 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी आपकी बहुत याद आती है। आपको एक बात भी बताने थी जब भी मैं कहीं किसी बुजुर्ग को पगड़ी पहने देखती हूं ना, तो मुझे आपकी बहुत याद आती है और मन करता है कि उसे अपने साथ घर ही ले जाऊं और जैसे मैं आपका ख्याल रखती थी, वैसे ही उनका भी ख्याल रखूं और वो मुझे बहुत सारा आशीर्वाद दें। उनमे मुझे आप दिखते हैं बाबा। मुझे याद है एक भी फेरीवाला हमारी गली से बिना मूझे कुछ दिए नहीं जाता था। आप हमेशा मुझे अपने पास ही रखते थें। मेरे दूर जाने के ख्याल से ही आप रोने लगते थे और जब आप बीमार हो गए थे मां, मम्मी और बुआ तीनों मिलकर भी आपको बैठा नहीं पाती थी लेकिन मैं इतनी छोटी होने के बावजूद भी आप को अकेला ही बैठा देती थी। वो मेरा प्यार था बाबा आपके लिए और आज भी वो प्यार जिंदा हैं। आपके जैसे अब तक मुझे कोई नहीं मिला ना ही आपके जैसे मुझे कोई समझता हैं। काश आपके साथ थोड़ा ओर वक्त मिल पाता और मैं आपसे जिंदगी के खट्टे मीठे सबक सीख पाती मुझे आशीर्वाद दीजिएगा बाबा कि मैं जिंदगी की हर परीक्षा में सफल हो सकूं और आपके नाम और सम्मान की गरिमा को बढ़ाने में कामयाब रहूं। ©Swati Tyagi #बाबा #दादा #दादू #बाबाजी #दादाजी #grandfather #deargrandparents