Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना जाने कैसा बंधन था ना दोस्ती ना इश्क फिर भी बंधन

ना जाने कैसा बंधन था
ना दोस्ती ना इश्क
फिर भी बंधन था
रिश्ता बस निभाते चले गए
पर रिश्ते के नाम से अनजान रह गए
ना जाने कौनसा बंधन था
तुम भी थे, मैं भी थी
ख़ामोशी चारों ओर फैली थी
बात करनी तो थी, पर खामोश रह गए
वो कौनसा बंधन था
तुम हांथ छोड़ बस यूं ही चले गए
हम रिश्ते में बंधे आज भी यन्ही खड़े रह गए
कोई बताए वो कैसा बंधन था
सवाल हज़ार पर जवाब एक भी नहीं
पता नहीं तुमसे कौनसा बंधन था
@deepalidp

©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #hindishayari #jashnerekhta #strangerelationships
ना जाने कैसा बंधन था
ना दोस्ती ना इश्क
फिर भी बंधन था
रिश्ता बस निभाते चले गए
पर रिश्ते के नाम से अनजान रह गए
ना जाने कौनसा बंधन था
तुम भी थे, मैं भी थी
ख़ामोशी चारों ओर फैली थी
बात करनी तो थी, पर खामोश रह गए
वो कौनसा बंधन था
तुम हांथ छोड़ बस यूं ही चले गए
हम रिश्ते में बंधे आज भी यन्ही खड़े रह गए
कोई बताए वो कैसा बंधन था
सवाल हज़ार पर जवाब एक भी नहीं
पता नहीं तुमसे कौनसा बंधन था
@deepalidp

©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #hindishayari #jashnerekhta #strangerelationships
deepalidp9941

Deepali dp

New Creator