ना जाने कैसा बंधन था ना दोस्ती ना इश्क फिर भी बंधन था रिश्ता बस निभाते चले गए पर रिश्ते के नाम से अनजान रह गए ना जाने कौनसा बंधन था तुम भी थे, मैं भी थी ख़ामोशी चारों ओर फैली थी बात करनी तो थी, पर खामोश रह गए वो कौनसा बंधन था तुम हांथ छोड़ बस यूं ही चले गए हम रिश्ते में बंधे आज भी यन्ही खड़े रह गए कोई बताए वो कैसा बंधन था सवाल हज़ार पर जवाब एक भी नहीं पता नहीं तुमसे कौनसा बंधन था @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #hindishayari #jashnerekhta #strangerelationships