चाँद की रोशनी में कुछ यूँ तुम साथ रहो तुम ऐसे ही मेरे पास आकर बैठ जाना, जब मैं सिकंदर की तरह जीतकर आऊँ, दो चार बातें करने के बाद अगले दिन फिर दुनिया को जीतने निकलूंगा, सच कहूँ तो मुझे डर इस बात का लगता है कि अगर अगले दिन हार गया तो तुम्हारे साथ ऐसे नहीं बैठ पाऊंगा, और मुझे तुम्हारे साथ ताउम्र बैठना है.. -YASHVARDHAN #तुम्हारे_साथ 💞