Nojoto: Largest Storytelling Platform

कदम भर साथ चलो या चलो पूरी ज़िन्दगी, रिश्ते की नीं

 कदम भर साथ चलो या चलो पूरी ज़िन्दगी,
रिश्ते की नींव सदैव विश्वास पर रखना..!

न थकना मेरे संग चलने में पैदल,
न ही मन में कभी ईर्ष्या रखना..!

बोल देना क्रोध में ही सही पर,
लालच का स्वाद न कभी तुम चखना..!

क़िरदार रखना यूँ अपना दमदार,
कमियों को अपनी उजागर बेशक करना..!

मिलाना क़दम से क़दम तुम हमेशा,
ख़ुद की वाह वाही के लिए न दूजे को ढकना..!

©SHIVA KANT
  #Kadam🚶

Kadam🚶 #Poetry

27 Views