Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे अंदर का जो अधूरापन है, उसे भरना तो मुझे ही है

मेरे अंदर का जो अधूरापन है,
उसे भरना तो मुझे ही है।
पर क्या तुम मुझे स्वीकार लोगे
उस अधूरेपन के साथ?
मेरे मन का जो खालीपन है,
वो तो एक दिन भर जाएगा। 
पर क्या तुम मुझे झेल पाओगे
उस खालीपन के साथ?
मेरे अंदर का जो अधूरापन है,
वो तो शायद मैं भर लूँगी।
पर अगर ना भर पाई 
तब भी तुम मेरा साथ दोगे क्या?? #yqbaba #yqdidi  #yqhindi #napowrimo #napowrimo2021 #napowrimoday4 #writingresolution #writingformyself
मेरे अंदर का जो अधूरापन है,
उसे भरना तो मुझे ही है।
पर क्या तुम मुझे स्वीकार लोगे
उस अधूरेपन के साथ?
मेरे मन का जो खालीपन है,
वो तो एक दिन भर जाएगा। 
पर क्या तुम मुझे झेल पाओगे
उस खालीपन के साथ?
मेरे अंदर का जो अधूरापन है,
वो तो शायद मैं भर लूँगी।
पर अगर ना भर पाई 
तब भी तुम मेरा साथ दोगे क्या?? #yqbaba #yqdidi  #yqhindi #napowrimo #napowrimo2021 #napowrimoday4 #writingresolution #writingformyself
rumikaoraon3289

Rumika Oraon

New Creator