मेरे अंदर का जो अधूरापन है, उसे भरना तो मुझे ही है। पर क्या तुम मुझे स्वीकार लोगे उस अधूरेपन के साथ? मेरे मन का जो खालीपन है, वो तो एक दिन भर जाएगा। पर क्या तुम मुझे झेल पाओगे उस खालीपन के साथ? मेरे अंदर का जो अधूरापन है, वो तो शायद मैं भर लूँगी। पर अगर ना भर पाई तब भी तुम मेरा साथ दोगे क्या?? #yqbaba #yqdidi #yqhindi #napowrimo #napowrimo2021 #napowrimoday4 #writingresolution #writingformyself