राह-ए-इश्क़-ओ-उल्फ़त पे चलने कि हैं चाह उसको नहीं परवाह कोई उम्र-ओ-साल कि उसको बुढ़ापे में शौक चढ़ा नापना आसमान कि दुरी ज़मीं कि ना फ़िक्र हैं ना परवाह उसको लोग हसेंगे करेंगे बातें पड़ता नहीं कुछ फ़र्क बेटियों के उम्र के लड़को से हैं प्यार उसको सोच में डूबा हैं वो बेचारा जमाई ढूँढे कि ढूँढे.. भाग फूटा मिली हैं आवारा मैडम उसको तरस आता हैं हालत पे उसके बेचारा सालिक मिसेस गणवीर ने क्या से क्या बनाया उसको ©Deep Bawara yq मुर्दाबाद #सविता_गणवीर #सालिक_गणवीर #yqdidi #yqbaba #nojotoapp #HeartBreak