God मूर्ति पूजा रहस्य मूर्ति-पूजा का सारा आधार इस बात पर है कि आपके मस्तिष्क में और विराट परमात्मा के मस्तिष्क में संबंध हैं। दोनों के संबंध को जोड़ने वाला बीच में एक सेतु चाहिए।संबंधित हैं। आप, सिर्फ एक सेतु चाहिए। वह सेतु निर्मित हो सकता है, उसके निर्माण का प्रयोग ही मूर्ति है।.. अगर उस निराकार से भी कोई संबंध स्थापित करना हो, तो कोई ऐसी चीज बनानी पड़ेगी जो एक तरफ से आकार वाली हो और दूसरी तरफ से निराकार वाली हो। ओशो यही मूर्ति का रहस्य है। गहरे पानी पैठ -४ ©KhaultiSyahi #Murti #Idols #khaultisyahi #Prayers #ishwar #follow4follow #like4like