#युद्ध_जरूरी_या_मजबूरी बहुत बड़ी बात जो श्री कृष्ण सिखाकर गए हैं, युद्ध से पहले सुलह के सारे दरवाजे खोल दो, ठन ही जाए युद्ध तो अपने हाथों को खोल दो। युद्ध कोई उपाय नहीं जिससे शांति आएगी, पर जो युद्ध की भाषा में ही समझे, उनसे उनकी ही भाषा बोली जाएगी। युद्ध भारतवर्ष को सालों पीछे धकेल देगा, पर जो अधर्म करने पर ही तुला जा रहा है, वह अपनी मृत्यु का आह्वान खुद ही कर लेगा। युद्ध कोई रास्ता नहीं वह तो अंतिम परिस्थिति है, शहीदों के घर तो जैसे डराती मृत्यु की बस्ती है, सरकार इतना जान ले उनकी जान नहीं सस्ती है। #युद्ध_जरूरी_या_मजबूरी बहुत बड़ी बात जो श्री कृष्ण सिखाकर गए हैं, युद्ध से पहले सुलह के सारे दरवाजे खोल दो, ठन ही जाए युद्ध तो अपने हाथों को खोल दो। युद्ध कोई उपाय नहीं जिससे शांति आएगी, पर जो युद्ध की भाषा में ही समझे,