इंसान भी अनोखा है जो लोग चोरी लूटपाट या धोखाधड़ी करके धन कमाकर ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी करते हैं उसे लोग झुक झुक सलाम करते हैं। लेकिन जो लोग मेहनत और मजदूरी करके अपना एक छोटा सा घर बसातें हैं उनमें कोई मोची होता है, कोई धोबी होता है या लुहार होता है उन लोगों को यह सभी काम छोटे नजर आते हैं जबकि वास्तविकता यह है कि चोरी और लूटपाट जैसे कामों से बड़ा काम होता है मेहनत और मजदूरी करना। इसलिए इंसान की कद्र उसके अच्छे कामों से कीजिए। ©Rajeev kumar 7088897266 #Tasks