प्यार की राहों में सो गई हैं यह जमीन बारिश की बाहों में दिल में मेरे बादल गरजे तेरी प्यार की राहों में हो ओ,, दिल में मेरे बादल गरजे तेरी प्यार की राहों में बारिश की बूंद जैसे दिल में अरमान मचलने लगे कब कहा यह बरस जाए तू उसे संभाल ले डूबी हैं यह नीला समा कुहरे की चादरों में दिल में मेरे बादल गरजे तेरी प्यार की राहों में फिसलने लगी हैं कितने सपने जो दिखे थे तेरी संग में दार लगता है अब सदा बेह ना जाओ तन्हाइयों में तेरी रौशनी की ऐक जलक बचा ले मुझको अंधेरों में दिल में मेरे बादल गरजे तेरी प्यार की राहों में love with rain