Nojoto: Largest Storytelling Platform

कविता-सैनिक हर देश के पास अपनी अलग फौज होती है उस

कविता-सैनिक

हर देश के पास अपनी अलग फौज होती है
उसकी वर्दी और झंडे का रंग अलग होता है
हथियार या ताकत भी अलग अलग हो सकते हैं
लेकिन एक से होते हैं
गोली की आवाज, टैंकों की गूंज,
जख्मों के दर्द, जवानी के सपनें और 
अपने अपने  देश से प्यार करने का जज्बा
हर देश का फौजी जन्मजात जुड़वा भाई की तरह
एक सा होकर एक दूसरे के हाथों मरने के लिए पैदा होता है
सैनिक युद्ध से नहीं डरता
उसके परिणामों से डरता है
परिणाम को स्थगित रखने के लिए
सरहद पर रात रात भर जागता है 
सरहद के दोनों ओर रात एक सी डरावनी होती है
सैनिक अपनी ही छाया से लड़ते हुए 
 कामना करता है
यह दुनियाँ की आखिरी सरहद हो
वह दुनियां का आखिरी सैनिक हो
उसके हाथ मे दुनियां का आखिरी हथियार हो
उसकी आखिरी इच्छा कभी पूरी नहीं होती
जैसे पूरा नहीं होता है उन आंखों का इंतजार
जो उसके घर की देहरी को तकते-तकते पथरा जाती हैं 
सैनिक के सौदागर सैनिक को कभी मरने नहीं देते
उसके रक्त बीज से फिर फिर नए सैनिक पैदा कर देते हैं
सरहदों से दूर अपनी जमीन पर नई सरहदें बना लेते हैं
नए झंडे, नई वर्दी, नई नफरत के साथ
युद्ध का मंजर जिंदा रखते हैं
उनके सुरक्षित किलों से मुनादी  सुनाई देती है
हर पैदा होने वाले बच्चे को 
उसकी मौत का सामना फ्री दिया जाएगा #quote
#poetry
#shayari
#nojoto
#adwaitvats
कविता-सैनिक

हर देश के पास अपनी अलग फौज होती है
उसकी वर्दी और झंडे का रंग अलग होता है
हथियार या ताकत भी अलग अलग हो सकते हैं
लेकिन एक से होते हैं
गोली की आवाज, टैंकों की गूंज,
जख्मों के दर्द, जवानी के सपनें और 
अपने अपने  देश से प्यार करने का जज्बा
हर देश का फौजी जन्मजात जुड़वा भाई की तरह
एक सा होकर एक दूसरे के हाथों मरने के लिए पैदा होता है
सैनिक युद्ध से नहीं डरता
उसके परिणामों से डरता है
परिणाम को स्थगित रखने के लिए
सरहद पर रात रात भर जागता है 
सरहद के दोनों ओर रात एक सी डरावनी होती है
सैनिक अपनी ही छाया से लड़ते हुए 
 कामना करता है
यह दुनियाँ की आखिरी सरहद हो
वह दुनियां का आखिरी सैनिक हो
उसके हाथ मे दुनियां का आखिरी हथियार हो
उसकी आखिरी इच्छा कभी पूरी नहीं होती
जैसे पूरा नहीं होता है उन आंखों का इंतजार
जो उसके घर की देहरी को तकते-तकते पथरा जाती हैं 
सैनिक के सौदागर सैनिक को कभी मरने नहीं देते
उसके रक्त बीज से फिर फिर नए सैनिक पैदा कर देते हैं
सरहदों से दूर अपनी जमीन पर नई सरहदें बना लेते हैं
नए झंडे, नई वर्दी, नई नफरत के साथ
युद्ध का मंजर जिंदा रखते हैं
उनके सुरक्षित किलों से मुनादी  सुनाई देती है
हर पैदा होने वाले बच्चे को 
उसकी मौत का सामना फ्री दिया जाएगा #quote
#poetry
#shayari
#nojoto
#adwaitvats
adwaitvats7651

Adwait Vats

New Creator