आज कल धन ने ही शरीर का हालचाल ले रखा है। पाकेट में पैसे की कमीयो ने न जाने कितनों को बिमार रखा है। पहले स्वास्थ को तवज्जों दिजीए। फिर धन का आवाज़ दिजीए। 🕊️🕊️ #नदान_परींदा 🕊️🕊️ भारत के त्योहारों के मूल में बड़ी गूढ़ बातें छुपी हुई होती हैं। धनतेरस का त्योहार इन अर्थों में अद्भुत है। धनतेरस पर धन्वंतरि (आयुर्वेद के जनक) एवम कुबेर (समृद्धि के देवता) दोनों को एक साथ पूजा जाता है। यह कितना अर्थवान है कि धन से पहले स्वास्थ्य के देवता को पूजा जाता है। आप भी धन और स्वास्थ्य में से किसे तरजीह देते हैं। लिखें YQ DIDI के साथ। #धनतेरस #dhanteras #challenge #yqdidi #YourQuoteAndMine