एक लड़की से मेरी वाटसाप पर दोसती हुई और धिरे धिरे पयार में बदल ग ई फिर हम एक दुसरे बिना रेहे नहीं सकते थे फिर एक दिन लड़की ने पुछा किया तुम मुझसे सादी करोगे तो लडके ने बोला हा करूँगा मगर मुझे तिन महिने का टाइम चाहिए किया तुम दोगी लडकी बोली हा पर थोड़ा झलदी करना किव कि मेरे घर वाले मेरे लिए रिसता डुड रहे हैं फिर लडके ने उसपर भरोसा कर लिया फिर एक दिन आचानक लडकी बोली तुम मुझे भुल जावो लडका बोला जब मेने तुमसे तिन महिने का टाईम मागा था तो तुमनें बोला हा ठिक है फिर तुम मुझे एसा कियू बोल रही हो और लडका समझा नही कि बात किया है आखिर फिर अचानक से मेरा फोन उठा ना बद कर दिया मेरे मेसेज का जवाब देना भी बद कर दिया मेने सोचा आखिर बात किया है फिर में ने पता किया कि उसकी सादी तय कर दी है वोभी केसे उसके माँ बाप ने बेच दी अपनी बेटी को चद पेसो के खातीर वो भी कहा राजस्थान में अब बेचारा लडका उसकि याद में रोज घुट घुट कर मर रहा है वो लडका कोई और नहीं मेरा नाम राम चाकरे और ये मेरी सचची लब इसटोरी अलविदा RAM CHAKRE