"मेरी मुस्कुराहट का सबब पूछती मुझसे सखियां,, 'गर तेरा नाम उनके सामने लूं, 'तो होठों पर शर्म,, 'आंखों में हया आ जाए,, 'यु घूरती है मुझे, 'जाने कैसे सवाल करती हैं, 'बे तरकीब जवाब देती हैं, "कैसे बताऊं कि मैं मोहब्बत में हूं। 'मैं तेरे सुरूर में हूं,, "मेरी आंखों की चमक,, 'उनको शक से भर देती है। 'मेरे गालों की लाली से वह क्यों जलती है,, 'हैरान-परेशान है वो, बिन सवेरे मैं क्यों, इतना दमकती हूं। #yqdidi #yqlife #yqlove #yqlovequotes #yqshayari #yqcrazy #yqdedicated #yqlife