करके भरोसा तुमपर मैने अपने अरमानो को उड़ान दे दी देखना कोई कतर न दे पंख उनके,तुम्हारे हाथों में लगाम दे दी उम्मीद का नन्हा सा दिया जला के दिल में,तुम्हे अपनी जान दे दी देखो अब सब तुमसे ही है मेरा, तेरे नाम को जोड़ के खुद दे मोहब्बत को अपनी पहचान दे दी #hindi #nojoto #qoutesandthoughts