गुमराह करते गए मुझे मेरी राहों से, वो लाल मिर्ची-सा प्यार जो हमने उनसे किया था , ये भी ना पता था उनको है या नहीं , बस हो ही गया था जो होना था , बाते करने को दिल हर बार करता था , जब वो अक्सर सामने यूं रास्ते से गुजरता था , यूं अक्सर ही उसका ऐसे दीदार होता था , पर पास आते देख ,दिल घबरा उठता था , यूं लाल मिर्च सी जलन दिल में उठती थी , जब कोई उसके पास होता था , पर क्या करूं ना थी इतनी साहसी क्योंकि मुझसे तो इजहार ना होता था।।।।। वो लाल मिर्ची-सा प्यार जो हमने उनसे किया था ।।। #onesidelove #zindagi #nojoto #nojotohindi #loverquote #lifequote Saloni Singh Vallika Poet Danish Mehra Lokesh Jain Ganesh Murthy Deepika Dubey Saloni Singh Danish Mehra Lokesh Jain Sachika Gupta