सपना || Dream ( अनुशीर्षक में पढ़ें ) सभी मुझसे कहा करते थे कि सपने हमेशा बड़े , ऊंचे देखने चाहिए , मैंने भी ठीक वैसा ही किया , मैंने देखे बड़े से बड़े ऊंचे से ऊंचे सपने , एक रोज़ मैंने अपनी ज़िन्दगी का सबसे ऊंचा सबसे खूबसूरत सपना देखा , आसमान से भी ऊंचा , मैं अपने उस सपने का पीछा करने लगा, उस सपने का पीछा करते हुए मैं एक वर्म होल(wormhole) से गुजरा और किसी दूसरी दुनिया में जा पहुंचा । इस दुनिया का सूरज काला है , यहां दिन में अंधेरा छाया रहता है , इस दुनिया की जो कुछ रोशनी है वो बस रात में है ये दुनिया मेरी पुरानी वाली दुनिया से बिल्कुल अलग है , यहां सभी लोग उदासी में जीते है , इस दुनिया में आया हर शख़्स अपने किसी ना किसी सपने का पीछा करते हुए किसी वर्म होल से गुजरने के कारण यहां आकर फंस गया है । अब मैं इस दुनिया में क़ैद हो गया हूं , वापस अपनी दुनिया में लौटने का रास्ता मुझे पता नहीं है , मैं अपने उस सपने को कोसने लगता हूं जिसका पीछा करते हुए मैं यहां आकर फंस गया । यहां पर किसी को भी वापस अपनी दुनिया में लौटने का रास्ता मालूम नहीं था , अब मेरे पास रो धो के इस दुनिया में रहने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं था । साल दर साल मैं इस दुनिया का हिस्सा बनता गया, यहां दूसरे सभी लोगों की तरह मुझको भी उदासी ने घेर लिया और मैं भी अब अंधेरे में जीने का आदि हो चुका था । कई साल बाद एक अजीबोगरीब इत्तेफ़ाक हुआ मुझे इस दुनिया में अपनी पुरानी वाली दुनिया का कोई शख़्स मिला , उस दिन मैं बहुत खुश हुआ शायद इस दुनिया में सबसे ज्यादा खुश, वो शख्स थी एक लड़की जिससे मैं अपने कॉलेज के दिनों में मिला था । वो लड़की भी यहां सभी की तरह बहुत उदास थी इसलिए उससे मैं अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पाया, उस लड़की ने मुझे अपने सपने के बारे में बताया जिसका पीछा करते हुए वो यहां आकर फंस गई थी , उसने बताया कि किस तरह वो पुरानी दुनिया में एक लड़के के प्यार में पड़ी और उसको अपना सपना बना चुकी थी मगर उस लड़के ने उसे धोखा दिया और उसको पाने के चक्कर में वो इस दुनिया में आकर फंस गई । इतना सब सुनने के बाद मेरी खुशी उसी गति से वापस चली गई जिस गति से आयी थी , मेरे चेहरे का हाव-भाव शून्य हो गया , इसके पहले कि मैं कुछ कहता वो बोल पड़ी "तुम यहां कैसे फंस गए ? तुम्हारा सपना क्या था? " "...तुम" मैं उस दुनिया से वापस लौटने वाला पहला शख़्स बन सकता था... ~ वो फिर आएगी PC: wallpapercave.com