Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक श्राप है जो भोग रहे हैं दोनों अवधि बाकी है अभी

एक श्राप है
जो भोग रहे हैं दोनों
अवधि बाकी है अभी
बस एक जन्म और
फिर प्रतीक्षा पूर्ण
इस जन्म बस इतना ही मिलन
थोड़ा सा रास, थोड़ा सा साथ
बस एक जन्म और
फिर प्रतीक्षा पूर्ण
तब होगा महा मिलन
तब होंगे राधा संग श्रीकृष्ण
और होगा श्रीदामा का श्राप पूर्ण
बस एक और जन्म
फिर प्रतीक्षा पूर्ण।।

©अनुभव Gorakhpuriya एक श्राप है
जो भोग रहे हैं दोनों
अवधि बाकी है अभी
बस एक जन्म और
फिर प्रतीक्षा पूर्ण
इस जन्म बस इतना ही मिलन
थोड़ा सा रास, थोड़ा सा साथ
बस एक जन्म और
एक श्राप है
जो भोग रहे हैं दोनों
अवधि बाकी है अभी
बस एक जन्म और
फिर प्रतीक्षा पूर्ण
इस जन्म बस इतना ही मिलन
थोड़ा सा रास, थोड़ा सा साथ
बस एक जन्म और
फिर प्रतीक्षा पूर्ण
तब होगा महा मिलन
तब होंगे राधा संग श्रीकृष्ण
और होगा श्रीदामा का श्राप पूर्ण
बस एक और जन्म
फिर प्रतीक्षा पूर्ण।।

©अनुभव Gorakhpuriya एक श्राप है
जो भोग रहे हैं दोनों
अवधि बाकी है अभी
बस एक जन्म और
फिर प्रतीक्षा पूर्ण
इस जन्म बस इतना ही मिलन
थोड़ा सा रास, थोड़ा सा साथ
बस एक जन्म और