अद्भुत है जिंदगी भी, समझने की कोशिश करो समझाती है हमें अपने अल्फ़ाज़ोंं में कि मुझसे कुछ सीख लो वो कहती है कि चंद बीते बुरे पलोंं से परिभाषित मत करो जिंदगी हूँ शख्स के कर्म के अनुसार चलना कर्म और धरम है मेरा कहती है जिंदगी बस इसी करम और धरम पर अडिग रहना सीख लो सिखाती है जिंदगी करम करना सीख लो। #Zindagikyasikhatih#zindagi#karma😇#dharma#followmeplzzz😊😊