लोग कहते है भोले बाबा का दरबार बहुत दूर है पर मेरी मौत से पहले केदारनाथ जाना जरूर है भूत और शमशान से तो डर लगता है पर भूतों के राजा भूतनाथ से मिलने केदारनाथ जाना जरूर है शिव शंकर के नाम का प्याला भी पी लिया अब बस नीलकंठ का दर्शन करने केदारनाथ जाना जरूर है भले ही किस्मत की लकीरों में आपसे मिलन लिखा ना हो पर उन लकीरों को हटाकर केदारनाथ जाना जरूर है आपके नाम से व्रत भी कर लिये अब बस आपके चरणों में दडंवत प्रणाम करने केदारनाथ जाना जरूर है केदारनाथ जाना जरूर है :) #जयमहाकाल🕉🔱 ⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛ #केदारनाथ #भोलेकीदीवानी #tigreess #rzhindi #rzmph