मैने आज एक कमाल देखा,शरशैय्या पर लेटा भीष्म महान देखा बाणों से क्षत विक्षत था शरीर, उनमें न एक अंश बचा रुधिर देखा मन मे निश्चिन्तता और अपने संकल्पित रहने का अभिमान देखा हृदय में श्री कृष्ण और सुमिरन करते अधरों पर मुस्कान देखा दुनिया के तानों को सहता एक और महान आत्मा देखा उनके भी अनगिनत ठोकरों का दृढ़ता पूर्वक सामना देखा निराशा जैसे समर्पण कर बैठी,चेहरे पर आत्मविश्वास का भाव देखा चुनौतियों की किचिंत न फिक्र उन्हें पुनः रणक्षेत्र में तैयार देखा कैसा है ये जज्बा मैने तो उनमें दिव्य आत्मा का अवतार देखा न होता वो विचलित बस लक्ष्य के प्रति समर्पित स्वभाव देखा मांगता हूं मैं वरदान ये अब दो सहनशक्ति जैसा मैंने उनमे देखा करना कृपा उनपर हमेशा उनके समान आपका न कोई भक्त देखा #nojotoara2