Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी कुछ यूँ कटी हमारी कि सोच समझकर सारे काम हुए

जिंदगी कुछ यूँ कटी हमारी कि
सोच समझकर सारे काम हुए,
फिर भी जिस गली से गुज़रे बहीं बदनाम हुए/

बचपन में लगता था ये ज़माना थोड़ा सख्त है,
उम्र ढ़लने के बाद पता चला ये साला कमबख्त है /

एक उस खुदा ने भी अलग ही खेल रचा है
 इस ज़माने को बनाने में,
इंसान की सारी जिंदगी निकल जाती है
जरा सी इज्जत कमाने में /

इंसान में तो बैसे ही प्यार नहीं था
और ऊपर से जली - कटी बात बना दी,
थोड़ी सी कसर बाकी थी
तो इंसान ने ज़ात बना दी /

Written by :
Priyanshu Rajput #Heartlessworld
जिंदगी कुछ यूँ कटी हमारी कि
सोच समझकर सारे काम हुए,
फिर भी जिस गली से गुज़रे बहीं बदनाम हुए/

बचपन में लगता था ये ज़माना थोड़ा सख्त है,
उम्र ढ़लने के बाद पता चला ये साला कमबख्त है /

एक उस खुदा ने भी अलग ही खेल रचा है
 इस ज़माने को बनाने में,
इंसान की सारी जिंदगी निकल जाती है
जरा सी इज्जत कमाने में /

इंसान में तो बैसे ही प्यार नहीं था
और ऊपर से जली - कटी बात बना दी,
थोड़ी सी कसर बाकी थी
तो इंसान ने ज़ात बना दी /

Written by :
Priyanshu Rajput #Heartlessworld
jdrajput5980

JD Rajput

New Creator