Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझको डराना इतना आसान तो नहीं धनवान है तू

मुझको   डराना   इतना  आसान तो नहीं
धनवान   है  तू   कोई   भगवान  तो नहीं 

क्यूं  रहूं    ग़मज़दा मैं,   क्यूं होऊं शर्मिंदा
दौलत ही  खोई  है  मैंने , ईमान  तो  नहीं

अपना   दिया   हर   कौल   निभाऊंगा मैं 
वक़्त  बदला है  मेरा  पर  ज़ुबान तो नहीं

दिल में  हों भले  हमारे     लाख़    रंजिशें 
हंस के  मिलने  में कोई   नुक्सान तो नहीं

क्या हुआ जो गिरा कामयाबी की सीढ़ी से 
मैं ही तो   गिरा  हूं    ,आसमान  तो   नही 

तेरे चेहरे पे चस्पा ये हमेशा की मुस्कुराहट
अंदरूनी किसी  चोट का  निशान तो नहीं 

सोच ज़रा किस्मत  को  कोसने  से  पहले
तेरे  कर्मों  का   कहीं ये भुगतान  तो नहीं 

बरसों  बाद फैंक रहे  हो यूं मेरे सामने पैसे
कर्ज़  चुकता  किया है  ,एहसान  तो  नहीं

इंकार करना था   तो प्यार से किया होता 
हाथ  मांगा   था दोस्ती  का  दान तो नहीं

दौलत ओ शौहरत तो हैं  ख़ुदा की देन
"चित्रांगद"  इन पे अकड़ना कोई शान तो नहीं

चित्रांगद मिश्रा ' आरवी '

©R.V. Chittrangad  9839983105
  मुझको   डराना   इतना  आसान तो नहीं
धनवान   है  तू   कोई   भगवान  तो नहीं 

क्यूं  रहूं    ग़मज़दा मैं,   क्यूं होऊं शर्मिंदा
दौलत ही  खोई  है  मैंने , ईमान  तो  नहीं

अपना   दिया   हर   कौल   निभाऊंगा मैं 
वक़्त  बदला है  मेरा  पर  ज़ुबान तो नहीं

मुझको डराना इतना आसान तो नहीं धनवान है तू कोई भगवान तो नहीं क्यूं रहूं ग़मज़दा मैं, क्यूं होऊं शर्मिंदा दौलत ही खोई है मैंने , ईमान तो नहीं अपना दिया हर कौल निभाऊंगा मैं वक़्त बदला है मेरा पर ज़ुबान तो नहीं #शायरी #चित्रांगद #Chittrangadmishra

46 Views