Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो दौर मुहब्बत का हमको हर वक़्त 'तसव्वुर' आता है म

वो दौर मुहब्बत का हमको हर वक़्त 'तसव्वुर' आता है
मेरी तरह तेरा दिल भी, "इज़्तिराब" बहुत हो जाता था 
रहते थे ख़यालों में मेरी, तेरी "यादाए मुहब्बत" कि बातें
नाशाद हुआ है हर लम्हाँ, पाई ना हमने मसर्रत कि रातें

©अनुषी का पिटारा..
  #Dark #तसव्वुर