Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्ती ****** दोस्ती गर्म चाय जैसी अनोखा रिश्ता लग

दोस्ती
******
दोस्ती गर्म चाय जैसी अनोखा रिश्ता लगता है
जो तलब में बहता
पर दिलों के बीच ताजगीं देता है
हाँ दोस्ती चाय कि भांति संगम है
अलग अलग विचार का
पानी दूध सक्क्ड़ चायपत्ति और इलाइची जैसे  लोगो का
जिनका आपस में समानता नहीं
पर  एक दूजे के भावना का आदर होता है
दोस्ती की कोई समय नहीं
हर उबाल का समझोता आपस में 
द्वन्ध की तपन लम्बी भी नही
एक प्यार भरा चुस्की
जो चाय संग होता है
दोस्ती  दिल की पुकार है  
जैसे नींद से जागे 
और होठों को चाय की तलब
सुख दुःख हो या मौज मस्ती 
दोस्तों के बगैर सब फीकी
दोस्त ही तो है जो
 एक दोस्त दूसरे  दोस्त की
भाषा 
मन ही मन पढ़ लेता है
दोस्ती  चाय की ख़ुशबू की तरह
जो सिर्फ  दिल के संग जुड़ जाता है
आपस में  मिलते जब दिल से दिल
दोस्तों  को समीप देख 
हर्ष उल्लस भर जाता है 
द्वन्ध पीड़ा या चिंता सब फुरर् हो जाता है 
दोस्ती का रिश्ता आसमान से नही उतरती 
 जमीं पर
खुद ब खुद बन जाती है....

#निशीथ

©Nisheeth pandey दोस्ती
******
दोस्ती गर्म चाय जैसी अनोखा रिश्ता लगता है
जो तलब में बहता
पर दिलों के बीच ताजगीं देता है
हाँ दोस्ती चाय कि भांति संगम है
अलग अलग विचार का
पानी दूध सक्क्ड़ चायपत्ति और इलाइची जैसे  लोगो का
दोस्ती
******
दोस्ती गर्म चाय जैसी अनोखा रिश्ता लगता है
जो तलब में बहता
पर दिलों के बीच ताजगीं देता है
हाँ दोस्ती चाय कि भांति संगम है
अलग अलग विचार का
पानी दूध सक्क्ड़ चायपत्ति और इलाइची जैसे  लोगो का
जिनका आपस में समानता नहीं
पर  एक दूजे के भावना का आदर होता है
दोस्ती की कोई समय नहीं
हर उबाल का समझोता आपस में 
द्वन्ध की तपन लम्बी भी नही
एक प्यार भरा चुस्की
जो चाय संग होता है
दोस्ती  दिल की पुकार है  
जैसे नींद से जागे 
और होठों को चाय की तलब
सुख दुःख हो या मौज मस्ती 
दोस्तों के बगैर सब फीकी
दोस्त ही तो है जो
 एक दोस्त दूसरे  दोस्त की
भाषा 
मन ही मन पढ़ लेता है
दोस्ती  चाय की ख़ुशबू की तरह
जो सिर्फ  दिल के संग जुड़ जाता है
आपस में  मिलते जब दिल से दिल
दोस्तों  को समीप देख 
हर्ष उल्लस भर जाता है 
द्वन्ध पीड़ा या चिंता सब फुरर् हो जाता है 
दोस्ती का रिश्ता आसमान से नही उतरती 
 जमीं पर
खुद ब खुद बन जाती है....

#निशीथ

©Nisheeth pandey दोस्ती
******
दोस्ती गर्म चाय जैसी अनोखा रिश्ता लगता है
जो तलब में बहता
पर दिलों के बीच ताजगीं देता है
हाँ दोस्ती चाय कि भांति संगम है
अलग अलग विचार का
पानी दूध सक्क्ड़ चायपत्ति और इलाइची जैसे  लोगो का