Nojoto: Largest Storytelling Platform

बदल रहा है तेरा तसर्रुफ़ , दिलों का आलम बदल गया है

बदल रहा है तेरा तसर्रुफ़ ,
दिलों का आलम बदल गया हैं ।

बदल रही हैं हवाएं दिल की ,
दिलों का मौसम बदल रहा है ।

बदल रही है फिज़ा चमन की ,
खिजा के रंग भी अब धुल रहे हैं ।

रंगो की बारिश पड़ी जेहन में ,
ख़ामोश लव भी अब खुल रहे हैं ।

दिलों की धड़कन भी बढ़ गई है ,
तुम्हारा चेहरा भी खिल रहा है ।

खिली खिली है कली चमन की,
गुलाब बन के दिल खिल गया है ।

गुलाब की उन खुशबुओं में ,
हमारा दिल भी बहक रहा है ।

बदल रहा है तेरा तसर्रुफ़ ,
दिलों का आलम बदल गया है ।

✍️ आशीष शुक्ला love
बदल रहा है तेरा तसर्रुफ़ ,
दिलों का आलम बदल गया हैं ।

बदल रही हैं हवाएं दिल की ,
दिलों का मौसम बदल रहा है ।

बदल रही है फिज़ा चमन की ,
खिजा के रंग भी अब धुल रहे हैं ।

रंगो की बारिश पड़ी जेहन में ,
ख़ामोश लव भी अब खुल रहे हैं ।

दिलों की धड़कन भी बढ़ गई है ,
तुम्हारा चेहरा भी खिल रहा है ।

खिली खिली है कली चमन की,
गुलाब बन के दिल खिल गया है ।

गुलाब की उन खुशबुओं में ,
हमारा दिल भी बहक रहा है ।

बदल रहा है तेरा तसर्रुफ़ ,
दिलों का आलम बदल गया है ।

✍️ आशीष शुक्ला love