White ढूंढ ढूंढ कर खुशियों पर नजर रखी जाती रही ; और फिर उसे बर्बाद करने की साजिश जारी रही.... ©Prerna Singh आपकी गलती थी क्या यह बात आप को कभी बताई नहीं गई लेकिन गलत साबित करने की कोशिश हमेशा जारी रही.... छोड़ना आसान हो जाता लेकिन #दोस्तों ने कहा फंसा दो की लौट न पाए वो कभी , ये तो सरासर ग़लत हैं पाप हैं , #अपराध हैं ,किसी की जिंदगी अपनी जिद्द ,कुंठा और ईर्ष्या के वज़ह से बर्बाद कर दो; और उस से ज्यादा गलत वो लोग हैं जो अवसर देखकर लूटपाट किया करतें हैं .... ढूंढ ढूंढ कर खुशियों पर नजर रखी जाती रही और फिर उसे बर्बाद करने की #साजिश जारी रही.... #Hope