जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब किसी ने साथ नही निभाया पुकारा भी हमने पर कोई पास मदद के लिए भी न आया भूखे सो जाते थे पर उफ तक नहीं करते क्योंकि दुनिया प्यार से देने वाली चीज नहीं बल्कि फेंके हुवे कोई लावारिस समझते हम भी मुस्कुराते हुए खुद को तसल्ली देते ये जो दिन आज है आया वो दुबारा कभी ना होगा आज इनका ये दिन अच्छा है कल यही दिन हमारा भी मजबूत होगा। #yqdidi #yqbaba #जिंदगी_का_सच #फटकार #मजबूरीयाँ