" क्या था जो तुम आखिर तक,काम करते गए, जीवन की अंतिम सांस,देश के नाम करते गए, कोशिश कितनी हुई,तुम पर लांछन लगाने की, तुम ना रुके,नई मंजिलों को अंजाम करते गए, तुम नेता होकर भी , नेता से ना बन पाए, अपनी सहजता से,और महान बनते गए, मनोहर पर्रिकर सा,कोई एक ही आता है युगों में, जो जब तक जिए,देश का सम्मान बनते गए".... #Manoharparrikar #manoharparrikar #goa #patriotism #vandematram #bharatmatakijai #omshanti #yqbaba #yqthoughts