क्या कहूँ इस दिल का मैं, अब ये संभलने को तैयार नहीं। तेरी इन अदाओं के, हुस्न-ए-बाज़ार में ही तेरा हो गया॥ लाख बचाया मैंने खुद को इश्क से, बावजूद इसके ये तुझसे हो गया। सबको यक़ीन दिलाया मैंने रोता नहीं, पर यक़ीन मान तेरे जाने के बाद ये दिल फिर से रो गया॥ #vaibhi #raazebayaan #abhik #love #writer #nojoto #famous #adhuraishq #tagsome