जो जान कहता था हमें, बेजान कर गया वो। जाने किस बात की सजा दी, अनजान कर गया वो। हमने तो दुआ की थी, उम्र भर साथ निभाने की। छोड़ गया अकेला हमें, अहसान कर गया वो। क्या फर्क पड़ता उसे, गर वो अपना लेता हमें। चाहता ही न था तो, अपना नुकसान कर गया वो। ऐसा तो था नहीं कि, हमने ख़ुशियाँ न दी हो उसे। जाने क्या सोचकर हमें, बदनाम कर गया वो। जो भी हुआ जैसा हुआ, सही किया उसने। झूठी ख़्वाहिशें तोड़कर मेरी, बेजान कर गया वो। बेजान कर गया वो... #बेजानकरगया #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #saza #dua #ahsaan #khwahish