जयपुर दर्शन ये है जयपुर शहर जिसे हम नगर गुलाबी कहते हैं रजवाड़े के लोग यहां पर बड़ी शान से रहते हैं। बड़े बड़े दरवाजे भीतर चौराहों पर चौपड़ है सोना ,चांदी, हीरे,कपड़े सब दुकान पर बिकते हैं। ये अजमेरी गेट जहां पर सरगासुली दिखती हैं और अल्बर्ट हॉल में देखो अदभुत चीजें मिलती हैं। डूंगर ऊपर महल बना है जिसमें रानी रहती थी सबसे सुंदर थी वो रानी सारी दुनिया कहती थी। अब यह देखो हवामहल है छोटी खिड़की वाला रंग गुलाबी पुता हुआ है लगता है मतवाला। हाथी ऊपर बैठ के जाते और आमेर के दर्शन पाते शिला मया के दर्शन कर अपनी फोटो सभी खिंचवाते। एक पहाड़ी के ऊपर भी बना महल है एक निराला उस की चोटी पर चढ देखो जयपुर शहर का अजब नज़ारा। ये नाहरगढ़ फोर्ट कहलाता शेरों का जंगल कहलाता, बनी मोम की मूरत इसमें वैक्स म्यूजियम यह कहलाता । सिटी पैलेस में जंतर मंतर एक महल है जल के ऊपर रामनिवास है बाग निराला चिड़ियाघर इसमें मतवाला । अब बिरला मंदिर आ जाओ लक्ष्मी नारायण के दर्शन पाओ पास ही गणपति धाम को जाओ दीर्घायु की आशीष पाओ । जयपुर दर्शन कर आए अब तरह-तरह के व्यंजन खाओ बाटी दाल चूरमा के संग जयपुर का इतिहास सुनाओ। #MeraShehar