Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारा चाँद आया है कि बागों में खिली कलियाँ बहारो



हमारा चाँद आया है कि बागों में खिली कलियाँ
बहारों ने सजाया है कि बागों में खिली कलियाँ

उसे कहना बहुत है बात दिल की है मेरे यारो 
हंसीं रब ने बनाया कि बागों में खिली कलियाँ

हंसीं चेहरो की दुनिया में मेरा साजन है नंबर वन
ख़ुदा मेकअप कराया हैकि बागों में खिली कलियाँ

बसा आंखों में जंगल  है कहीं खोया रहूं हरदम
जलवा बिछाया है कि बागों में खिली कलियाँ

पड़े भ्रम में सभी बादल खुला फिर देख के जूड़ा
कहां बादल ये छाया है कि बागों में खिली कलियाँ

छलकता पाक दरिया की रवानी की जवानी है
अभी घूंघट उठाया है कि बागों में खिली कलियाँ

बदन कमलों की कलियों-सा धवल पावन भी मुखड़ा है 
बड़े भागों से पाया है कि बागों में खिली कलियाँ

अनिल कुमार ''निश्छल''

©ANIL KUMAR
  #Gulaab #शेर 
#दर्द 
#जिंदगी 
#shairi 
#कभी 
#अनिल
#अनिल_कुमार_निश्छल