#OpenPoetry हारो ना प्रतिकार करो नयन लक्ष्य के पार करो एक वार से कटे चट्टान तलवार की ऐसी धार करो नींद भूख को त्यागो तुम दृढ़ता का अभ्यास करो दुश्मन को करने दो लाखों तुम बस अंतिम वार करो टूट कर खण्ड हो जाओ या फिर अखण्ड हो जाओ सुनिश्चित तुमको करना है इस पार करो या उस पार करो हारो ना प्रतिकार करो नयन लक्ष्य के पार करो #OpenPoetry #kavita #motivation